Skip to main content

Posts

Showing posts with the label high blood pressure home remedy

उच्च रक्तचाप के इलाज के सफल घरेलु उपाये

उच्चा रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी समस्या है जिसमें ह्रदय का प्रेशर सामान्य से अधिक हो जाता है ( ब्लड प्रेशर > 120 / 80 ) | सामान्यतया ये एक जीवन सैली से जुड़ा हुआ रोग है , पर जब य एक बार हो जाता है तो इंसान को जीवन भर दबाइयो का सेवन करना पड़ता है | परन्तु कुछ उपाए ऐसे मौजूद है जिनका प्रयोग करने से इस समस्या  को काफी हद कर कण्ट्रोल में लाया जा सकता है और धीरे धीरे इससे निजात भी पाई जा सकती है |  कुछ बेहद आम लक्षण 1 सर का चकराना (dizziness ) 2 दिल की धड़कन महसूस होना (palpitations) 3 बैचैनी होना  4 मोटापा  5 तनाव  6 व्यायाम की कमी  विशेष :- हाई बी.पी . आँखों पर , किडनियों पर  और दिमाक के लिए बेहद हानिकारक होता है  उपाए  1 लौकी :- लौकी का रस सुबह खाली पेट पिये और इसके बाद कुछ समय  तक कुछ खाये पिये नहीं। लौकी का रस उच्च रक्तचाप कम करता है | इसके अतिरिक्त ये  ह्रदय  को भी स्वस्थ्य  रखता है | 2  शहतूत :- शहतूत का जूस   सुबह सुबह पीने से  ह्रदय का वि...