Skip to main content

क्या बलूचिस्तान की आजादी का समय आ गया है?

बलूचिस्तान क्यों है पाकिस्तान से परेशान?

बलूचिस्तान पाकिस्तान में स्थिति एक ऐसा प्रांत है जिसे पाकिस्तान चैन से जीने नहीं दे रहा। बलूचिस्तान में प्रकृति द्वारा दी हर चीज उपलब्ध है। प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न बलूचिस्तान सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। पढ़ने के लिए स्कूल नहीं है, पीने के लिए साफ पानी नहीं है, इलाज के लिए अस्पताल नहीं है, खाने के लिए खाना तक उपलब्ध नहीं होता वहां पर।

इतना सब होने के बावजूद भी बलूचिस्तान के लोग रह लेते किसी तरीके से परंतु पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं वहां पर लोगों को जबरदस्ती उठाकर ले जाते हैं और फिर वो वापस नहीं आते। पाकिस्तान की फौज बलोच महिलाओं के साथ बलात्कार करती हैं छोटी बच्चियों को उठाकर ले जाते हैं घर में नौजवान पुरुषों को ले जाकर आतंकवाद की ट्रेनिंग देते हैं जिन्हें वह बाद में भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के काम में लाता है।

शायद पाकिस्तान का यही बढ़ता है जो केवल उच्च लोगों को विद्रोह करने पर मजबूर कर रहा है और वही अलग देश की मांग कर रहे हैं, ऐसा देश जहां पर उनके छोटे बच्चों को मौत का डर नहीं होगा , भूख का डर नहीं हुआ, एक ऐसा देश जहां पर उनकी महिलाएं सुरक्षित होंगी पाकिस्तानी फौज से।

यही वजह है कि बलूचिस्तान इतना हताश और परेशान हो चुका है कि वह अब हर कीमत पर पाकिस्तान से अलग होना चाहता है और शायद इसीलिए बलूच नेता अपनी मांगों को विश्व पटल पर जोर शोरों से उठाने पर लगे हुए हैं।

पाकिस्तानी सेना के इस प्रकार लोगों पर किए जा रहे अत्याचार की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए बलूच लोगों ने लंदन शहर में आयोजित हुए क्रिकेट विश्व कप  दौरान हवाई जहाज के माध्यम से पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया।

पाकिस्तानी सेना आए दिन बलूच नेताओं को उठा कर जेल में डाल देती है और उन्हें इतनी यात्राएं देती है कि कई बलूच नेता तो जेल के अंदर ही मृत्यु को प्राप्त हुए हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में बर्बरता की सारी हदें पार कर दी।

अब समय बीत चुका है अब बहुत हुआ पाकिस्तानी सेना का यह कत्लेआम, अब बातों का समय नहीं रहा अब विश्व के सारे देश एक साथ आएं और बलूच लोगों का साथ दें।

पाकिस्तान बलूचिस्तान में 1971 वाली गलती फिर से दोहरा रहा है।

बांग्लादेश के निर्माण की सबसे बड़ी बाजार थी वहां पर पाकिस्तान पाकिस्तान सेना द्वारा किया जा रहा नरसंहार। पाकिस्तानी सेना ने क्रूरता सारी हदें पार कर दी थी। जिस वजह से भारत को दखल देना पड़ा देना पड़ा और नतीजा सबके सामने है , आज बांग्लादेश पाकिस्तान से हर मामले में आगे निकल चुका है।

बलूचिस्तान में भारत का रोल

पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान में किए जा रहे नरसंहार को अब भारत ज्यादा समय तक नजरअंदाज नहीं कर सकता।

अब वक्त आ गया है कि भारत बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे नरसंहार पूरी दुनिया को अवगत कराएं और खुद भी एक महत्वपूर्ण योगदान दे । दुनिया के महत्वपूर्ण देशों और संयुक्त राष्ट्र संघ को भरोसे में लेना शुरू करें और उन्हें बताए क्यों बलूचिस्तान की आजादी अब जरूरी हो गई है वहां के लोगों को पाकिस्तानी सेना के आतंक से बचाने के लिए।

वैसे भी जम्मू कश्मीर में धारा 370 के खत्म होने के बाद पाकिस्तान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी बार-बार दे रहा है। भारत-पाकिस्तान पहले से ही आत्मरक्षा के लिए युद्ध शुरू कर दें और पाकिस्तान से बलूचिस्तान को आजाद करें। इस युद्ध में बलूच निवासी पूरी तरह से भारतीय सेना का साथ देंगे
और यह काम भारतीय सेना 6 से 7 दिनों में बड़े आराम से कर लेगी।

इसका फायदा यह होगा कि पाकिस्तान मैं पनप नहीं आतंकी कमर टूट जाएगी और पूरी दुनिया में शांति बहाल होगी जिसका फायदा भी भारत को मिलेगा।




Comments

Popular posts from this blog

Health benefits of Indian gooseberry or Amla

Health benefits of Indian gooseberry or Amla Indian gooseberry or Amla even though it is extremely sour in taste is regarded as the messiha for people suffering from vision problems, skin problems, and hair fall problems etc. Amla is one of the favourite medicine in Ayurveda for skin complaints and hair falls related problems. Indian gooseberry or Amla contains good amount  of powerful antioxidants which play a very vital role in boosting immunity and improving general  health of public. What's so special about Amla? Apart from containing good amount of Vitamin C and vitamin A,  Indian gooseberry or Amla  is also a good source of folic acid, calcium, iron , phosphorus ,carotene etc. Fitness experts also like this fruit as it contains low amount of calories for example if you take 100 grams of Amla will find only 44 calories in it . 1. Good for immunity - Indian gooseberries are natures very own medicine for humans. Vitamin such as C and A along wit...

kidney stones से बचाव क आयुर्वेदिक और घरेलु उपाय

पथरी का इलाज़ गुर्दे की पथरी का प्रमुख कारण शरीर में पानी की कमी होना होता है । गुर्दे में पथरी अधिकतर उन लोगो में पाई जाती है जो दिन में 8 - 10 गिलास से कम पानी पीते है |जब शरीर में पानी uric acid को घोलने के हिसाब से कम मात्रा में होता है तो मूत्र अधिक acidic हो जाता है | और मूत्र का acidic होना kidney में पथरी बनने के लिए बहुत ज़िम्मेदार होता है | इसीलिए कहा जाता है क 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए जिससे मूत्र acidic न बने | अक्सर इन पथरियो को ऑपरेशन से बाहर निकाला जाता है और इस बात की कोई guarranty  नहीं है के य फिर दोबारा नहीं होंगी , इसीलिए हम आपके सामने कुछ ऐसे सरल आयुर्वेदिक  उपाए लाये है , जिनसे पथरी बिना ऑपरेशन के ही बाहर आ जाएगी |   पथरी के लक्षण - पथरी का दर्द अधिकाश तभी होता है जब पथरी ureter में आती है , इसके अलावा बाकी के लक्षणों में प्रमुख है - 1. - कमर के side (loin ) में दर्द का होना   2. - पेशाब में खून का आना  3. - मूत्र की मात्रा में कमी आना  4. - जी मचलाना ,उलटी होना  5 बार बार मूत्र त्यागने की ...

kidney में पथरी होने पर क्या क्या न खाए ?

 पालक :- पालक में oxalate nam का तत्व काफी मात्रा में पाया जाता है , और यह पथरी को बनाने में काफी अहम् भूमिका निभाता है | जो जिन लोगो को पथरी होती है उन्हें पालक नहीं खाना चाहिए |` 2.      विटामिन सी के अति सेवन से - विटामिन सी के अति-सेवन से भी स्‍टोन बनता है. विटामिन सी का संयमित इस्तेमाल करने से स्टोन बनने का खतरा कम हो जाता है.  VIT C की अधिक मात्र वाले food एंड फ्रूट्स - -संतरा  -नींबू - पपीता  - अमरुद  -सकरकंदी  - गाजर आदि  3.  नमक का सेवन - नमक में sodium होता है जिससे पथरी होने की सम्भावनाये बड जाती है | इसीलिए आपको कम नमक वलि चीजों का सबन करना चाहिए | और इन चीजों का सेवन न करे -   - चिप्स -बाजार का अचार - डिब्बा बंद खाना  -salted मक्खन  4.  बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन न  खाये :- पथरी के मरीज़ को अधिक मात्र में प्रोटीन वाले खाने का सेवन नहीं करना चाहिए |  5.  कोल्ड ड्रिंक्स - kidney stones के मरीजों को ये पीने से परहेज करना चा...