पालक :- पालक में oxalate nam का तत्व काफी मात्रा में पाया जाता है , और यह पथरी को बनाने में काफी अहम् भूमिका निभाता है | जो जिन लोगो को पथरी होती है उन्हें पालक नहीं खाना चाहिए |` 2. विटामिन सी के अति सेवन से - विटामिन सी के अति-सेवन से भी स्टोन बनता है. विटामिन सी का संयमित इस्तेमाल करने से स्टोन बनने का खतरा कम हो जाता है. VIT C की अधिक मात्र वाले food एंड फ्रूट्स - -संतरा -नींबू - पपीता - अमरुद -सकरकंदी - गाजर आदि 3. नमक का सेवन - नमक में sodium होता है जिससे पथरी होने की सम्भावनाये बड जाती है | इसीलिए आपको कम नमक वलि चीजों का सबन करना चाहिए | और इन चीजों का सेवन न करे - - चिप्स -बाजार का अचार - डिब्बा बंद खाना -salted मक्खन 4. बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन न खाये :- पथरी के मरीज़ को अधिक मात्र में प्रोटीन वाले खाने का सेवन नहीं करना चाहिए | 5. कोल्ड ड्रिंक्स - kidney stones के मरीजों को ये पीने से परहेज करना चाहिए , इसमें phosphoric acid होता है जो क पथरी की समस्या को और बड़ा सकता है | यहाँ पढ़े - पथरी नि