भूख बढाने के उपाए |
आजकल कि भाग दौड़ की और तनाव भरी ज़िन्दगी में कम भूख का लगना एक आम बात सी हो गयी है | पर से आम से लगने वाली समस्या एक गंभीर समस्या है , क्यूंकि कम भूख लगने का मतलब है की शरीर के अन्दर पोषक तत्व की कमी होने लगती है और शरीर के अन्दर कमजोरी और दुर्बलता आने लगती है | हर उम्र का मनुष्य इस समस्या से पीड़ित है |
आइये पड़ते है कुछ घरेलु उपाय जिनके प्रयोग से भूख को बढाया जा सकता है |
आखिर कम भूख लगने की वजह क्या क्या है ?
1 खानपान का ध्यान न देना
२ पाचन तन्त्र का ठीक ढंग से काम न करना
३ शारीरिक मेहनत कम करना
४ पेट की कोई बीमारी जैसे गैस , कब्ज , अपाचन आदि का होना
५ धुम्रपान , तम्बाकू या शराब का सेवन करना , व्यसनों क सेवन से पाचन सकती क खराब होने से लेकर गंभीर बीमारियों क होने का खतरा होता है |
Comments
Post a Comment