Skip to main content

जोड़ो के दर्द का घरेलु उपचार


जोड़ो में दर्द कारण और समाधान 

जोड़ो में दर्द का होना सामान्यतया एक बुडापे में होने वाली बीमारियों जेसे की गठिया , osteoarthritis आदि क लक्षणों में जाना जाता है | काफी हद तक ये बात सहि भी है | पर जोड़ो में दर्द किसी भी कारण से हो सकता है जेसे घुटने में चोट लग जाना , मोच आना आदि | अगर बात करे तो आम तौर पर ये दर्द बुजुर्गो को osteoarthtis , या gouty arthritis की वजह से हो सकता है | osteo arthritis में जोड़ो के बीच का cartilage समय के साथ घिस जाता है वही gouty arthritis में जोड़ो के बीच में uric acid के कड़ जमा हो जाते है | गठिया की बीमारी में दर्द अक्सर रात्रि के सामी होता है और सुबह जोड़ो में अकडन रहती है वही gouty arthritis में दर्द चलने पर बढता है | दोनों ही परिस्थितियों में इंसान दर्द से परेशां हो जाता है | तो आज इस लेख के माध्यम से हमारा प्रयास होगा क हम आपके जोड़ो के दर्द का निवारण करने में आपकी मदद कर सके |

           जोड़ो और घुटनों के दर्द का घरेलु उपचार 

           
1 :- थोड़े से सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कालिया को डालकर तेल को धीमी आंच पर पकाए और उसके बाद इस तेल को ठंडा होने पर घुटनों पर लगाने से दर्द में आराम मिलेगा |

2 :- जामुन - गठिया के रोगी को जामुन के पेड़ की छाल को पानी में उबालकर लेप बनाकर उसे अपने घुटने पर लगाने से दर्द में काफी आराम मिलेगा | ये एक बेहद असरदार उपाय है |

3 :- अमरुद - अमरुद के 4-5 कोमल पत्तियों को पिस कर उसमे नमक लगाकर खाने से घुटनों एवम जोड़ो के दर्द में बहुत रहत मिलती है |

4 :- बथुआ - बथुआ के पत्तो का रस निकलकर पीने सेघुटनों के दर्द में आराम मिलता है | अगर रस नहीं निकल पा रहे  है तो बथुआ को उबालकर खाने से भी दर्द में रहत मिलतीहै |

5 :-अखरोट - गठिया के मरीज़ को 8-१० अखरोट को भिगो के खाने से गठिया में विशेष आराम मिलता है | इस उपाए से गठिया जड़ से भी समाप्त हो जाती है |

6 :- लहसुन और दूध - लहसुन की कुछ कलिया एक गिलास दूध में लेने से घुटनों के दर्द में विशेष आराम मिलता है |

7 :- तिल और कलि मिर्चा - टिल के तेल में कलि मिर्चा को भुने और उससे एक लेप बना ले , इस लेप को घुटने में लगाने से दर्द में बहुत जल्दी आराम मिलेगा |

8  :- अदरक - अदरक का लेप लगाने से और रोजाना अदरक की चाय पीने से घुटने क दर्द और उसमे आई सुजन से आराम मिलता है |

9 :- दाल चीनी और शहद :- एक चम्मच और 1 चम्मच शहद को मिलकर गुनगुने पानी के साथ एक दो महीने तक पीने से घुटनों के दर्द में बेहद फ़ायदा मिलेगा |

10 :-सरसों के दाने के बराबर मात्रा में चुना दही के साथ या पानी के साथ सुबह सुबह खली पेट लेने से गठिया का रोग जड़ से समाप्त हो जाता है | जिन लोगो को पथरी की समस्या है वो इस उपाए को न करे |


 विशेष 

 

खेलो से हुई चोट के कारण घुटने में दर्द 



अगर आपको घटने में दर्द खेलते समय किसी चोट की वजह से हो रहा है तो उस चोट पर पहले कुछ घंटो में ice pack (बर्फ के कुछ टुकडो को एक कपडे में लपेटकर घर पर आसानी से य बनाया जा सकता है ) का इस्तेमाल करे | इससे घुटने में किसी प्रकार की सूजन को कम किया जा सकता है और उसमे हो रहे दर्द से भी आराम मिल जायेगा |
उसके बाद थोड़े दिन आराम करे और घर पर ही तेल से मालिश करे |

अगर ऐस करने के 3-4 दिन तक घुटने में दर्द बरक़रार रहता है या फिर दर्द और सूजन दोनों ही बड़ते है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है |


पुरानी लगि हुई चोट  की जगह दर्द का उखड आना 


कभी कभी बरसात या सर्दियों के मौसम में पुरानी लगि हुई चोट में दर्द उखड आता है ऐसे में उस दर्द की जगह पर सरसों के तेल में कुछ हल्दी मिलाकर लेप लगाने से दर्द में आराम मिलता है |



                             योग और आसन


निचे हम आपको कुछ ऐसे आसनों के बारे में बताएँगे जिसे करने से आपको जोड़ो क दर्द से राहत मिलेगी , पर इनको करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले |

1 वीरासना 

2 मलासना 

3मकरासना 

4 गरुडासना 

5 त्रिकोनासना

Comments

Popular posts from this blog

HEALTH BENEFITS OF MANGO "The King Of Fruits"

HEALTH BENEFITS OF MANGO Mango the king of fruits is very delicious and you can't resist mango. Besides being tasty and delicious this fruit is is full of health benefits as it contains different varieties of nutrients which are beneficial for human beings. Mango is a tropical fruit and you can find almost thousand thousand different varieties of it. It is amazing how nature has awarded  human beings with this amazing fruit in so many different forms and varieties. In this article we are going tell you about the the different nutritious aspect of mango. 1. Full of calories and carbohydrates - Mango is one of the good natural source of carbohydrates and fibres. There are 200 calories in one mango so so if you are looking to gain some weight then it would be a good way of doing it. 2. Antioxidant and anticancer properties -  Mango is a rich source of phenolic compounds such as magniferin. Phenolic compounds have great antioxidant properties and it in some ...

क्या बलूचिस्तान की आजादी का समय आ गया है?

बलूचिस्तान क्यों है पाकिस्तान से परेशान? बलूचिस्तान पाकिस्तान में स्थिति एक ऐसा प्रांत है जिसे पाकिस्तान चैन से जीने नहीं दे रहा। बलूचिस्तान में प्रकृति द्वारा दी हर चीज उपलब्ध है। प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न बलूचिस्तान सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। पढ़ने के लिए स्कूल नहीं है, पीने के लिए साफ पानी नहीं है, इलाज के लिए अस्पताल नहीं है, खाने के लिए खाना तक उपलब्ध नहीं होता वहां पर। इतना सब होने के बावजूद भी बलूचिस्तान के लोग रह लेते किसी तरीके से परंतु पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं वहां पर लोगों को जबरदस्ती उठाकर ले जाते हैं और फिर वो वापस नहीं आते। पाकिस्तान की फौज बलोच महिलाओं के साथ बलात्कार करती हैं छोटी बच्चियों को उठाकर ले जाते हैं घर में नौजवान पुरुषों को ले जाकर आतंकवाद की ट्रेनिंग देते हैं जिन्हें वह बाद में भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के काम में लाता है। शायद पाकिस्तान का यही बढ़ता है जो केवल उच्च लोगों को विद्रोह करने पर मजबूर कर रहा है और वही अलग देश की मांग कर रहे हैं, ऐसा देश जहां पर उनके छोटे बच्चों को मौत का डर नहीं होगा , भूख का डर नहीं हुआ, एक ऐसा देश जहां ...

Health benefits of Indian gooseberry or Amla

Health benefits of Indian gooseberry or Amla Indian gooseberry or Amla even though it is extremely sour in taste is regarded as the messiha for people suffering from vision problems, skin problems, and hair fall problems etc. Amla is one of the favourite medicine in Ayurveda for skin complaints and hair falls related problems. Indian gooseberry or Amla contains good amount  of powerful antioxidants which play a very vital role in boosting immunity and improving general  health of public. What's so special about Amla? Apart from containing good amount of Vitamin C and vitamin A,  Indian gooseberry or Amla  is also a good source of folic acid, calcium, iron , phosphorus ,carotene etc. Fitness experts also like this fruit as it contains low amount of calories for example if you take 100 grams of Amla will find only 44 calories in it . 1. Good for immunity - Indian gooseberries are natures very own medicine for humans. Vitamin such as C and A along wit...